Kawad Yatra Hadsa, Dj Gadi Hadsa

बिहार की हाजीपुर में हाँ हादसा करंट लगने से आठ कांवड़ियों की गई जान घटना से पूरे गांव में पसरा मातम | इस बार सावन का महीना जब से शुरू हुआ है तब से कांवड़ यात्रा विवादों में घिरी कभी ने प्लेट को लेकर तो कभी यात्रियों के सड़क पर उत्पाद मचाने को लेकर | लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आई है बिहार के हाजीपुर से जहाँ करंट लगने से आठ कांवड़ियों की जान चली गई है |

हाद से के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा है लोग गुस्साएं हुए हैं |गांव वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, और एसटीएफ और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया | बता दें कि बिहार के हाजीपुर में जलाभिषेक करने जा रहे थे, श्रद्धालुओं का वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे कारण लगने से आग का कांवड़ियों की जान चली गई |

ये हादसा वैशाली जिले के हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रात करीब 11:00 बजे हुआ | जब वो गांव से निकल रहे थे इस दौरान 11,000 हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा हुआ | जबकि इस दर्दनाक हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए | सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

बताए जा रहे हैं की यहाँ सावन के महीने में गांव की लड़की हर सोमवार को पास ही के हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जाते थे | रविवार की रात वे लड़के जलाभिषेक के लिए जा रहे थे इन लड़कों ने यात्रा के लिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर डीजे का इंतजाम किया था | गांव की सड़कों पर खाबड़ होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के ऊपर से ही गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया | करंट की वजह से ट्रॉली सवार लड़के झुलस गए तो अफरा तफरी मच गई, और कुछ इस दौरान चपेट में आ गए |

जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही आठ लोगों की जान चली गई | इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ | गांव की हर तरफ चीख पुकार मची हुई है | लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ़ गुस्सा है | आरोप है कि समय रहते हुए बिजली की लाइन नहीं काटी और समय पर प्रशासन और पुलिस भी नहीं पहुंची | गांववालों ने यह बताया की जब यह घटना हुई उसके बाद एरिया के बिजलीकर्मियों को फ़ोन लगाया गया, लेकिन किसी ने फ़ोन नहीं उठाया और जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि इसकी सूचना पुलिस वालो देदो

Leave a Comment